वारंट तामील करने जा रहे बाईक सवार ASI को बस ने मारी टक्कर , मौके पर ही हुई मौत
दमोह 31 अगस्त 2025 - दमोह शहर में रविवार की सुबह GRP सहायता केंद्र में पदस्थ ASI महेश कोरी की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा शहर के किल्लाई नाका क्षेत्र में हुआ। ASI महेश कोरी सुबह लगभग 9 बजे बाइक से एक स्थाई वारंट तामील करने निकले थे इसी दौरान जबलपुर -सागर मुख्य मार्ग पर एक यात्री बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस की टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ASI कई फीट दूर जा गिरे.स्थानीय लोगों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जँहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और ASI के परिवार को सूचना दी। घटना के बाद पुलिस ने बस को ज़ब्त कर लिया है, जबकि आरोपी चालक मौके से भाग निकला. उसकी तलाश में टीम गठित की गई है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















