डोनाल्ड ट्रंप हुए लापता? खराब स्वास्थ्य की चर्चाओं के बीच गायब होने से ह्वाइट हाउस में मचा हड़कंप
वाशिंगटन 31 अगस्त 2025 - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गायब होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है। पिछले कई दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब होने की चर्चाएं थीं। इस बीच उनके लापता होने की खबरों ने ह्वाइट हाउस से लेकर पूरे अमेरिका में हड़कंप मचा दिया है।
पिछले कई दिनों से डोनाल्ड ट्रंप की सार्वजनिक उपस्थिति नहीं देखी गई है। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ऑनलाइन चर्चाओं में यह दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति ‘सार्वजनिक दृश्य से गायब’ हो गए हैं। हालांकि, यह अटकलें ज़्यादातर गुमनाम सोशल मीडिया अकाउंट्स द्वारा फैलाई जा रही हैं। व्हाइट हाउस ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई दिनों से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे हैं। जबकि आमतौर पर वह मीडिया में कुछ न कुछ बयान देते रहते हैं, लेकिन करीब 2 दिनों से वह पूरी तरह नदारद हैं। दावा किया जा रहा है कि अगले 2 दिनों तक 30 और 31 अगस्त तक उनका कोई कार्यक्रम भी नहीं है, जिसमें उनकी मौजूदगी का उल्लेख हो। अभी उनका कोई भी सार्वजनिक आयोजन सूचीबद्ध नहीं है। इससे अटकलों को और बल मिला है।
डोनाल्ड ट्रंप के नदारद होने से इसलिए भी हलचल मच गई है कि अभी 1 दिन पहले ही उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने एक इंटरव्यू में सार्वजनिक रूप से यह कहा था कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ कोई ट्रेजडी होती है तो वह अगले राष्ट्रपति का पद संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जेडी वेंस ने कहा था कि उन्हें इसके लिए बकायदे प्रशिक्षण भी मिला है। हालांकि वेंस ने यह भी जोड़ा था कि फिलहाल ट्रंप के साथ ऐसा कुछ होने नहीं जा रहा है, वह अभी स्वस्थ हैं और अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। मगर फिर भी कोई अपरिहार्य परिस्थिति बनती है तो वह राष्ट्रपति का दायित्व निभाने से पीछे नहीं हटेंगे।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 79 साल के हो चुके हैं। ऐसे में उनके स्वास्थ्य को लेकर लोगों को चिंता हो रही है। हाल ही में ट्रंप को हाथ पर एक नीले निशान के साथ देखा गया था। इससे पहले भी उन्हें मेकअप के जरिए निशान छुपाते हुए देखा गया था। उनके चिकित्सक शॉन बार्बाबेला ने स्वीकार किया कि ट्रंप के हाथ पर सूजन के हल्के लक्षण हैं और यह “लगातार हाथ मिलाने और एस्पिरिन के सेवन से होने वाली हल्की सॉफ्ट टिशू इरिटेशन” के कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रंप संज्ञानात्मक (cognitive) और शारीरिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं और यह भी बताया कि एस्पिरिन उन्हें हृदय रोग से बचाव के लिए नियमित रूप से दी जाती है, जिससे कभी-कभी ऐसे निशान आ सकते हैं।
सोर्स - india tv


















