छत्तीसगढ़ - पति ने पहले पत्नी के साथ बनाया शारीरिक संबंध फिर उतार दिया मौत के घाट , उसके बाद..
रायपुर 30 अगस्त 2025 - महिला ने जिस पति की लंबी उम्र के लिए तीजा पर उपवास रखा उसी पति उपवास के एक दिन बाद उसकी जान ले ली। मायके गई पत्नी को पहले घर लाया फिर लोहे के रॉड से मार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। फिर खून से सना रॉड लेकर थाने पहुंचा और कहा कि मैंने अपनी बीवी को मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस भी इस घटना को सुनकर चौंक गई। मामला रायपुर के अभनपुर के टोकरो गांव का है।
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी उसके पीठ पीछे किसी और मर्द से मिलती थी। उसके साथ अवैध संबंध थे और इस बात को लेकर उन दोनों के बीच झगड़ा होते ही रहता था। घटना की रात पहले पति-पत्नी दोनों ने आपस में संबंध बनाए। इसी दौरान उसने ने अपनी पत्नी से अफेयर को लेकर सवाल किया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले से ही अपने कमरे में रखे लोहे की रॉड से अपने पत्नी की सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं मृतिका के मायके वालों का कहना है कि आरोपी मुकेश सेन और उसका पूरा परिवार प्रियंका सेन को दहेज के लिए प्रताड़ित करता था। मारपीट के चलते प्रियंका दो बार अपने पति को छोड़कर मायके में आकर बैठ गई थी, जिसे सामाजिक बैठक कर समझा बुझाकर उसके ससुराल भेजा गया था। अभनपुर पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















