छत्तीसगढ़ - नगर पंचायत अध्यक्ष को पुलिस उठकर थाने लाई , समर्थकों ने किया थाने का घेराव , जाने क्या है मामला
महासमुंद 30 अगस्त 2025 - इस वक्त महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा महिला से छेड़छाड़ के मामले में तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाई है. इस बात की खबर मिलते ही उनके समर्थकों ने तुमगांव थाने का घेराव कर दिया है. थाने में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ पैसों की मांग करते हुए छेड़छाड़ के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर BNS की धारा 351(3), 296, 74, 75(2) के तहत मामला दर्ज कर बलराम कांत साहू को पूछताछ के लिए थाने लाई है।
पुलिस की कार्रवाई की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक थाने में जुट गए और पुलिस के साथ-साथ शिकायतकर्ता महिला के खिलाफ खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















