पुलिस टीम की जीप को बलेरो ने मारी टक्कर , हादसे में प्रधान आरक्षक अभिषेक सिन्धे की मौत
जबलपुर 28 अगस्त 2025 - जबलपुर जिले में अंधमूक बाईपास पर पुलिस की गाड़ी को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत हो गयी. जबकि ASI और एक आरक्षक घायल हो गए है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार रात यादव कालोनी पुलिस चौकी की एक टीम एक लड़की को भगाने के आरोपी को पकड़ने निकली हुई थी. टीम आरोपी की तलाश में अंधमूक बाइपास के पास जीप से घूम रही थी. तभी एक तेज रफ़्तार बोलेरो आयी और उनके जीप को टक्कर मार दी।
टक्कर इतना भीषण था कि पुलिसकर्मी गाडी से सड़क पर जा गिरे. हादसे के बाद घायल पुलिसकर्मी को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल ASI दानी सिंह नरते और आरक्षक आशुतोष भारती का इलाज चल रहा है. टक्कर मारने के बोलेरो चालक फरार है. पुलिस चालक की तलाश में जुट गयी है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















