छत्तीसगढ़ - चालान पेश करने के लिए प्रार्थी से रिश्वत मांगना आरक्षक को पड़ा भारी , SSP ने किया सस्पेंड
बिलासपुर , 28-08-2025 1:08:08 AM
बिलासपुर 28 अगस्त 2025 - चालान पेश करने पीड़ित से पैसा मांगने वाले आरक्षक को SSP ने निलंबित कर दिया है. यह मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाने का है. आरक्षक सुभाष मरावी ने मारपीट के पीड़ित सुमित वस्त्रकार से चालान पेश करने के एवज में पैसे की मांग की थी. जिसकी शिकायत पीड़ित युवक ने SSP से की थी।
पीड़ित की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए SSP रजनेश सिंह ने आरक्षक सुभाष मरावी को निलंबित कर दिया है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280



















