इस बात के शक में छत्तीसगढ़ की महिला की उत्तरप्रदेश में पीट पीट कर हत्या , पुलिस जांच में जुटी
चित्रकूट 26 अगस्त 2025 - उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के भभई गांव में चोरी के संदेह में एक 53 वर्षीय महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। महिला की पहचान छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले की निवासी देवंती के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, देवंती नेत्र उपचार के लिए मध्य प्रदेश के सतना में एक प्रसिद्ध नेत्र अस्पताल में अकेले गई थीं। रविवार सुबह वह अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जहां डॉक्टरों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी थी।
हालांकि, सर्जरी रविवार को निर्धारित नहीं थी, और वह अस्पताल से निकलकर भभई गांव पहुंच गईं, जो अस्पताल से लगभग 3 किलोमीटर दूर है। शनिवार को भभई गांव में कुछ स्थानीय लोगों ने देवंती को एक खेत से गुजरते देखा। हाल के दिनों में गांव में चोरी की कई घटनाओं के कारण ग्रामीण सतर्क थे और उन्होंने उसे चोर गिरोह का सदस्य समझकर पकड़ लिया। जब देवंती स्थानीय लोगों के सवालों का स्पष्ट जवाब नहीं दे पाईं, तो ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया। पुलिस को शनिवार दोपहर इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम मौके पर पहुंची और देवंती को भीड़ से बचाया।
उन्हें पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश, रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने देवंती के सामान की तलाशी ली जिसमें उनका आधार कार्ड और अस्पताल का प्रवेश पत्र मिला। इन दस्तावेजों के आधार पर पुलिस ने उनके परिवार से संपर्क किया और सोमवार को परिवार के चित्रकूट पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया गया।
चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से औपचारिक शिकायत मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280

















