छत्तीसगढ़ - पति की मौत के बाद जवान बहू पर बिगड़ी चाचा ससुर की नीयत, घर में घुसकर किया..
कोंडागांव 25 अगस्त 2025 - फरसगांव थाना आकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पति की मृत्यु होने के चाचा ससुर है उस पर बुरी नजर रखता है तथा बार-बार मेरे साथ रहना बोलकर छेडता है। 14 जुलाई को भी प्रार्थिया घर में अकेली थी तभी चाचा ससुर फागूराम मण्डावी घर के अंदर घुसकर अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने के लिए हाथ, शरीर व कपड़े को खींचतान कर रहा था। प्रार्थिया के द्वारा मना करने पर मारपीट कर जमीन में पटक दिया था फिर चला गया।
महिला ने आगे बताया 23 अगस्त की सुबह भी चाचा ससुर फागूराम घर अंदर घुसकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया और कहा कि तेरा पति तो मर गया है जमीन मेरे नाम पर है बोलकर घर से निकालने की धमकी देकर, मारपीट किया।
फरसगांव SDOP अभिनय उपाध्याय ने बताया कि प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना फरसगांव में धारा 74, 75 (1) (i) (ii), 76, 333 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी फागूराम मण्डावी पिता स्व. बुधराम मण्डावी उम्र 55 वर्ष निवासी सरगीपाल पारा आलोर से पूछताछ करने अपना जुर्म कारित करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















