सावधान - छत्तीसगढ़ पुलिस को तलाश है इस आरोपी की , कही भी नजर आने पर तत्काल नजदीकी थाने में सूचना दे
रायपुर 22 अगस्त 2025 - रायपुर सेंट्रल जेल से गुरुवार दोपहर एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। फरार कैदी का नाम चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू बताया जा रहा है, जो मथुरा (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह NDPS एक्ट (नारकोटिक्स ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) के तहत 15 साल का सश्रम कारावास काट रहा था।
फरारी के बाद पुलिस और जेल प्रशासन ने कैदी की तस्वीर सार्वजनिक कर दी है, ताकि उसकी पहचान कर उसे पकड़ने में आसानी हो। तस्वीर सामने आने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों में पोस्टर और अलर्ट जारी कर दिया है।
चंद्रवीर सिंह उर्फ पिंटू को नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले में दोषी ठहराया गया था। अदालत ने उसे 15 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी। वर्तमान में वह रायपुर सेंट्रल जेल में सजा काट रहा था।
बता दे कि गुरुवार दोपहर लगभग 12 बजे जेल प्रशासन की ओर से 5 कैदियों को काम के लिए जेल परिसर से बाहर भेजा गया था। इन्हीं कैदियों में चंद्रवीर उर्फ पिंटू भी शामिल था। इसी दौरान उसने मौजूद जेल प्रहरियों को चकमा दिया और फरार हो गया।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















