छत्तीसगढ़ - कांग्रेस की नई कार्यकारिणी घोषित , अवधेश सिंह बने अध्यक्ष तो जयदीप को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
दंतेवाड़ा 22 अगस्त 2025 - छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने दंतेवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी सूची जारी कर दी है. अध्यक्ष अवधेश सिंह गौतम हैं और जयदीप मालवीय को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं मंगराम यादव, मंगरू कश्यप, मंगतू भगतानी और ए.के. सिंह (टैंकु) को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
महामंत्री पद पर कुल 15 नेताओं को शामिल किया गया है, जिनमें सत्यन राज उस्मानी, रितेश नायडू, गोविंद पटेल, कमलनाथ सिड़िया, खुशराम नाग, अजमल कश्यप और अन्य शामिल हैं. इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य, संयुक्त महामंत्री और सचिव पदों पर भी अनेक नाम घोषित किए गए हैं। मीडिया टीम की जिम्मेदारी मनीष ठाकुर को मीडिया प्रभारी और विमल सलाम व राहुल साहू को प्रवक्ता के रूप में दी गई है।
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















