छत्तीसगढ़ - 30 वर्षीय अज्ञात युवक में मालगाड़ी से कटकर की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी
कोरबा 21 अगस्त 2025 - कोरबा जिले में बुधवार शाम एक युवक ने चलती मालगाड़ी के नीचे कूदकर जान दे दी। PRF को तीन टुकड़ों में शव मिला है। साथ ही जेब से 120 रुपए का बस टिकट मिला है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के भिलाई खुर्द अंडर ब्रिज के पास की है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। साथ ही युवक की पहचान के लिए पुलिस जुटी हुई है।
मालगाड़ी के लोको पायलट ने बताया कि युवक ट्रैक किनारे चल रहा था। हॉर्न बजाकर गाड़ी की रफ्तार कम की। कुछ देर बाद गार्ड ने कॉल कर बताया कि युवक ने मालगाड़ी के पहिए के नीचे कूदकर जान दे दी है।
विवेचक ASI कुलदीप तिवारी ने बताया कि, मृतक की उम्र 30-35 साल के बीच है। पुलिस वॉट्सऐप ग्रुप में फोटो शेयर कर और आसपास की बस्तियों में पूछताछ कर पहचान की कोशिश कर रही है। शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है
महामाया अपार्टमेंट में 2Bhk फ्लैट किराए पर उपलब्ध है
संपर्क करे नंदकिशोर तम्बोली
मो- 9340270280


















