दो दोस्तों ने लिया पत्नी अदला बदली का फैसला , एक कि पत्नी हुई तैयार तो दूसरे की पत्नी पंहुची थाने
बाराबंकी 20 अगस्त 2025 - बाराबंकी जिले से पत्नियों की अदला बदली का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दोस्ती के साथ ही पति पत्नी के रिश्ते को भी शर्मसार कर दिया। दरअसल, युवक अपने दोस्त की पत्नी के साथ रह रहा है और अपनी पत्नी को दोस्त के साथ रहने के लिए मजबूर कर दिया। जिसके बाद यह पूरा मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बताया जा रहा है कि शुरु में जब दंपत्ति की शादी हुई थी तो सब चीज सही चल रहा था पर धीरे-धीरे दोनों के रिश्ते में दरार आनी शुरु हो गई। दोनों के बीच विवाद होने लगी। इतना ही नहीं युवक ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी शुरु कर दी थी। जिसके बाद उसकी पत्नी मायके में रहने लगी। लगभग डेढ़ साल तक मायके में रहने के बाद उसकी पत्नी यह सोचकर वापस लौटी की अब सब ठीक हो जाएगा। पर इसका उल्टा ही हुआ।
दरअसल, युवक अपनी पत्नी को दोस्त के साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगा और खूद अपने दोस्त की पत्नी के साथ रहने लगा। वहीं उसकी पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट भी की। इस मामले में उसके दोस्त का कहना है कि वह बाहर नौकरी करता है। उसकी पत्नी घर में रहती है। इसी का फायदा उठाकर उसने मेरी पत्नी के साथ नजदीकियां बढ़ाई और उसके साथ रहने लगा। इतना ही नहीं वह अपने पत्नी को मेरे साथ रहने के लिए दबाव बना रहा है।
आखिर में पीड़ित पक्ष न्याय की गुहार लेकर थाने पहुंचा। इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़ित का दोस्त उसकी पत्नी को लगभग चार महीने से अपने पास रखा है और अपनी पत्नी को उसके पास भेज रहा है। जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित थाने पहुंचा। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की गई। वहीं जब दोनों पक्ष नहीं माने तो उनके खिलाफ शांती भंग के तहत मामला दर्ज किया गया है।


















