बेटी के साथ लगातार रेप कर किया प्रेग्नेंट , फिर एबॉर्शन के लिए माँ से मांगे रुपए ,रुपये देने से मना करने पर..
रायसेन 20 अगस्त 2025 - बम्होरी थाना क्षेत्र के ग्राम दिल्हारी में संदिग्ध हालात में मिली महिला की लाश के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतका मुन्नीबाई (55) की हत्या उसके ही बेटे संदीप रैकवार ने अपनी पत्नी सीमा रजक के साथ मिलकर की थी। हत्या की वजह चौंकाने वाली है।
दरअसलआरोपी पिता ने अपनी 15 वर्षीय सौतेली बेटी से रेप किया था। बेटी के प्रेग्नेंट होने पर आरोपी ने अपनी मां से एबॉर्शन कराने के लिए रुपए मांगे।रुपए नहीं मिलने पर उसने पत्नी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी।
SDOP अनिल मौर्य ने बताया कि पांच महीने तक लगातार शोषण से बेटी गर्भवती हो गई थी। गर्भपात कराने के लिए आरोपी ने अपनी मां से रुपये मांगे थे, लेकिन मां के इनकार करने पर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी संदीप को बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। अब उसके द्वारा मां की हत्या का भी खुलासा हो गया।


















