बाप..रे.. युवक ने अपने मलद्वार में घुसाई प्लास्टिक की बॉटल , डॉक्टरों ने सर्जरी कर निकाला बाहर
छतरपुर 14 अगस्त 2025 - जिला अस्पताल में एक बार फिर एक अजीबोग़रीब मामला सामने आया है जिसमें नौगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले 25 वर्षीय युवक के मलद्वार से चार दिन पहले एक प्लास्टिक की बोतल पेट में पहुंच गई। इसके बाद वह युवक आज छतरपुर जिला अस्पताल पहुँचा जहाँ डॉक्टरों की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर युवक के पेट से प्लास्टिक की बोतल बाहर निकाली।
डॉक्टर को युवक ने बताया कि वह मलद्वार में कीड़ों को मारने के लिए दवा लगा रहा था जो बोतल के माध्यम से दी जा रही थी। इसी दौरान वह बोतल उसके मलद्वार से अंदर जाकर पेट तक पहुँच गई।
जिला अस्पताल के चार डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की सहायता से युवक के पेट में चीरा लगाकर बोतल को सफलतापूर्वक बाहर निकाला गया। अब तक छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टरों की टीम द्वारा एक लौकी और दो प्लास्टिक की बोतलें मरीजों के पेट से निकाली जा चुकी हैं।


















