छत्तीसगढ़ - घर से स्कूल जाने निकली 10वी की छात्रा लापता , मोबाईल भी स्विच ऑफ़
मनेंद्रगढ़ 14 अगस्त 2025 - शहर के एक स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली छात्रा प्राची बीते 24 घंटे से लापता है। परिजनों के अनुसार प्राची बुधवार सुबह रोज़ की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी लेकिन देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिवार चिंतित है। छात्रा के पास उसका मोबाइल फोन भी था लेकिन वह भी लगातार बंद आ रहा है जिससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई है।
परिजनों ने देर रात सिटी कोतवाली में जाकर इसकी लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और तलाश शुरू कर दी है। परिजन लगातार रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क कर रहे हैं लेकिन प्राची का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। छात्रा के अचानक लापता होने से मोहल्ले में भी सनसनी फैल गई है।
सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मोबाइल लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास किया जा रहा है।


















