कलयुगी पिता ने सगी बेटी को बनाया हवस का शिकार , प्रेग्नेंट होने के बाद कराई डिलीवरी , फिर किया यह कांड
खरगोन 10 अगस्त 2025 - मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से बाप और बेटी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है यँहा एक कलयुगी पिता ने सगी बेटी को ना सिर्फ हवस का शिकार बनाया बल्कि लगातार रेप कर उसे प्रेग्नेंट भी कर दिया। जब बेटी के प्रेग्नेंट होने की जानकारी हुई तो घर पर ही डिलीवरी करा कर नवजात को मरने के लिए थैले में भर कर झाड़ियों में फेंक आया।
दरअसल लोगों ने पुलिस को झाड़ियों में नवजात के पड़े होने की खबर दी थी। इस सूचना के बाद पुलिस नवजात को हॉस्पिटल में भर्ती करा कर उसके माता पिता की तलाश में जुट गई। विवेचना के दौरान माँ का पता चलने पर जब उससे पूछताछ की गई तब युवती ने बताया कि उसका पिता उसे मजदूरी कराने गुजरात लेकर गया था जँहा पर उसने जबरजस्ती शारीरिक संबंधों बनाया जिससे वह गर्भवती हो गई।
बदनामी के डर से उसके पिता ने घर पर ही चोरी छिपे डिलीवरी कराई और नवजात के पैदा होते ही उसे थैले में भर कर झाड़ियों में फेंक दिया।
युवती की रिपोर्ट पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है वही युवती को एक रिश्तेदार के घर भेजा गया है।


















