छत्तीसगढ़ - शराब के नशे में टुन्न आरक्षक का वीडियो वायरल , कहा आज थोड़ी सी ज्यादा..
जशपुर , 05-08-2025 9:13:23 PM
जशपुर 05 अगस्त 2025 - छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में पदस्थ आरक्षक अल्बर्ट एक्का न्यायालय में वारंट पेश करने के लिए आया था, लेकिन वह शराब के नशे में धुत होकर सोता मिला। आरक्षक की हालत ऐसी थी कि वह खुद को संभाल भी नहीं पा रहा था। जब लोगों ने उससे बात की, तो उसने माफी भरे अंदाज में कहा।“ आज थोड़ा ज़्यादा हो गया… अब नहीं पिऊंगा।”
यह पूरा घटनाक्रम किसी ने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे पुलिस महकमे की जमकर किरकिरी हो रही है।आरक्षक अल्बर्ट एक्का वर्तमान में जशपुर लाइन में पदस्थ है। मामला सामने आने के बाद अब देखना यह होगा कि विभागीय स्तर पर इस पर क्या कार्रवाई होती है।



















