छत्तीसगढ़ - तलाकशुदा महिला ने नशीला खाना खिला कर गार्ड को किया बेहोश , फिर कपड़े उतार कर..
दुर्ग 02 अगस्त 2025 - भिलाई से गार्ड का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। गार्ड का अश्लील वीडियो बनाने और ब्लैकमेल करने का काम एक महिला ने किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला ने गार्ड से अब तक 3 लाख रुपए ऐंठ लिए हैं और 2 लाख रुपए की डिमांड और कर रही थी। गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिला निवासी साल 2020 से भिलाई 3 स्थित एक कंपनी में गार्ड के तौर पर नौकरी करता था। कंपनी ने गार्ड को क्वार्टर भी दे रखा था, जिसमें तीन लोग रहते थे। वहीं, गार्ड के कमरे के पीछे एक तलाकशुदा महिला रहती थी, जिसके दो बच्चे भी हैं। मार्च 2025 में किसी न किसी बहाने महिला उसके क्वार्टर में आने जाने लगी। बिना बोले वह साथियों के काम पर जाने के बाद कुछ न कुछ बनाकर लाती थी।
एक दिन महिला ने गार्ड के लिए अपने घर से रोटी-सब्जी लेकर आई, जिसे खाने के कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। जब होश आया तो उसके शरीर पर कपड़ा नहीं था। जबकि महिला अपने मोबाइल पर उसका वीडियो बना रही थी। उसने विरोध करते हुए वीडियो तुरंत डिलीट करने कहा तो इसपर महिला अपने घर चली गई। इसके बाद 15 मई की शाम उसके घर के पास आई और मोबाइल पर उसका अश्लील वीडियो फोटो दिखाया और वायरल करने की धमकी देकर महिला उससे पांच लाख रुपए मांगने लगी।
महिला की बार-बार धमकी से वह घबरा गया। गार्ड ने महिला से परेशान होकर 17 मई को नौकरी छोड़कर अपने गांव चला गया। लेकिन उसके बाद महिला ने कॉल करके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करती रही। गार्ड ने इस बात की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद गार्ड ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में पुलिस ने गार्ड के शिकायत के आधार पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुट गई है।



















