सक्ती - खामोश अभी साहब सो रहे है का दिखा असर , अवैध चखना दुकानों में हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही
सक्ती 01 अगस्त 2025 - हमारी नई सीरीज " खामोश अभी साहब सो रहे है" का ताबड़तोड़ असर देखने को मिला है। " खामोश अभी साहब सो रहे है" कि पहली कड़ी में आबकारी विभाग को कुम्भकर्णी नींद से जगाने का प्रयाश किया गया था। सीरीज की पहली खबर प्रकाशित होते ही आबकारी विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद से जागे और शुक्रवार देर शाम बुधवारी बाजार के पास संचालित शराब के ठेके के आसपास कुकुरमुत्ते की तरह खुले अवैध चखना दुकानों को हटाने की कार्यवाही की।
फिलहाल अभी तक यह आबकारी विभाग के तरफ से यह जानकारी सांझा नही की गई है कि कितने चखना दुकान संचालको पर आबकारी एक्ट की इस धारा के तहत कार्यवाही की गई है। और आगे किस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
बहरहाल आबकारी विभाग के इस कार्यवाही से जँहा अवैध चखना दुकान चलाने वालों में हड़कंप मचा है वही मोहल्ले के अमन पसंद लोग राहत की सांस ले रहे है। मोहल्ले वासियो ने आबकारी विभाग से अपील की है कि वे दिन में कम से कम एक बार शराब दुकान की तरफ झांकने आये और अगर फिर से ये दुकाने खुलती है तो पहले से अधिक कड़ी और बड़ी कार्यवाही करें जिससे मोहल्ले में शांति कायम रहे।
हम भी आबकारी विभाग के अधिकारियों से निवेदन करते है कि इसे सिर्फ दिखावे की कार्यवाही ना बना कर सतत कार्यवाही करते रहे।



















