सक्ती जिला पुलिस बना रही हूं गुंडे, बदमाश और अपराधियों डिजिटल जन्म कुंडली , युद्ध स्तर पर हो रहा डेटा तैयार
सक्ती 01 अगस्त 2025 - सक्ती जिले में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सक्ती पुलिस द्वारा प्रो-एक्टिव पुलिसिंग के तहत एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिले के समस्त थानों एवं चौकियों में चिन्हित निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों तथा ऐसे आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है, जो पूर्व में चोरी अथवा अन्य संपत्ति से संबंधित आपराधिक मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।
इस अभियान के तहत सक्ती, बारद्वार, जैजैपुर, हसौद, मालखरौदा, डभरा, चंद्रपुर, अड़भार एवं फगुरम, जैजैपुर एवं बारद्वार की चौकियों में प्रत्येक थाना प्रभारी के निर्देशन में इन व्यक्तियों को थानों में तलब कर उनकी पहचान, गतिविधियों की समीक्षा, तथा फिंगरप्रिंट एवं दस्तावेज सत्यापन किया जा रहा है। यह संपूर्ण कार्यवाही अपराधों की रोकथाम एवं पुनरावृत्ति को रोकने की दृष्टि से की जा रही है।
सक्ती पुलिस की यह पहल अपराधों पर समय रहते नियंत्रण एवं जन-सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। आम नागरिकों से भी अपेक्षा की जाती है कि वे पुलिस को सहयोग प्रदान करें एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित थाना, कंट्रोल के मोबाईल नंबर 94791 89615 पर या डायल 112 पर दें। जानकारी देने वालो की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।



















