सक्ती - एक बार कार्यवाही कर आबकारी विभाग फिर सोया कुम्भकर्णी नींद में , अवैध चखना सेंटरो से बुधवारी बाजार फिर हुआ गुलजार
सक्ती 30 जुलाई 2025 - अपनी आदत से मजबूर आबकारी विभाग के अधिकारी एक बार फिर कुम्भकर्णी नींद में सो गए है जिसका नतीजा यह कि बुधवारी बाजार के पास संचालित सरकारी शराब ठेके के आसपास फिर से अवैध चखना दुकानों की बाढ़ आ गई है। जँहा दिन भर शराबी जाम पर जाम छलका रहे है।
बता दे कि बीते 18 जुलाई को आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए अवैध चखना दुकानों को तोड़ दिया था। इस दौरान आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बयान दिया था कि अवैध चखना दुकानों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा और जो भी इस अवैध कार्य मे लिप्त है उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। आबकारी विभाग के अधिकारी के इस बयान को कुछ वेबसाइटों ने जमकर छापा था लेकिन cgwebnews.in ने कार्यवाही के दौरान ही कह दिया था कि ये सिर्फ दिखावे की कार्यवाही है।
और हुआ भी यही अवैध चखना दुकानों को तोड़े जाने के दूसरे दिन ही फिर से ये दुकान खुलने लगे थे और आज 12 दिन बाद आलम यह है कि बुधवारी बाजार एक बार फिर अवैध चखना दुकानों से पट गया है। और डींग हांकने वाले आबकारी विभाग के अधिकारी एक बार फिर कुम्भकर्णी नींद में चले गए है।
सोचने वाली बात यह है कि जब जिला मुख्यालय सक्ती के शराब दुकान के पास का यह हाल है तो ग्रामीण इलाके के शराब दुकानों के आस पास का क्या हाल होगा।



















