छत्तीसगढ़ - पाईप लाईन बिछाने के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरे भाई और बहन एक कि मौत
दंतेवाड़ा 29 जुलाई 2025 - दंतेवाड़ा जिले के गीदम में करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरने से 11 साल के छात्र की मौत हो गई है, जबकि उसकी बहन को राहगीरों ने जिंदा बाहर निकाल लिया। NMDC के स्लरी पाइप लाइन बिछाने के लिए गड्ढा कर छोड़ा गया था। स्कूल से लौटते समय दोनों भाई-बहन उसमें गिर गए। मामला गीदम थाना क्षेत्र के हाउरनार ग्राम पंचायत का है।
जानकारी के मुताबिक, यहां गुमड़ा जाने वाले मुख्य मार्ग के किनारे स्लरी पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोद कर छोड़ा गया है। जिसमें लबालब पानी भरा हुआ है। सोमवार की शाम भाई-बहन स्कूल से घर आ रहे थे। इस बीच वे लोग हाथ-पैर धोने के लिए पानी के पास चले गए। इसके बाद टिकेश्वर सिंह (11) का पैर फिसलने से वह पानी के अंदर गिर गया। वह डूबने लगा। वहीं उसकी बहन उसे बचाने के लिए पानी में कूद गई। वह भी डूबने लगी।
इसी बीच उस सड़क से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर इन पर पड़ी। इसके बाद कुछ लोग पानी में उतर कर बच्ची को बचा लिए। वहीं 11 साल का बच्चा बेसुध था। इसकी खबर आस-पास के लोगों को भी दी गई। बच्चे को तुरंत गीदम अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


















