सक्ती - परमेश्वरी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने पेश की भाई बहन के प्यार की अद्भुत मिशाल , अपने हाथों से बनाई...
सक्ती 29 जुलाई 2025 - सीमा पर तैनात देश के वीर सैनिक भाइयों की कलाई इस रक्षाबंधन पर सूनी ना रह जाए इसलिए परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति सक्ती द्वारा संचालित परमेश्वरी पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने सैनिक भाइयों के लिए अपने हाथों से राखी तैयार की है। विद्यालय के छात्राओं के द्वारा तैयार की गई यह राखी हमारे देश के वीर सैनिकों की कलाइयों में रक्षाबंधन के दिन बंधेगी।
परमेश्वरी देवी शिक्षण समिति के सचिव कृष्णा देवांगन ने बताया कि स्कूल प्रबंधन द्वारा वीर सैनिक भाइयों के लिए राखी निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में विद्यालय के समस्त छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने हाथों से बॉर्डर पर तैनात देश के वीर सपूतों के राखी तैयार की।
परमेश्वरी विद्यालय परिवार द्वारा तैयार की गई इन राखियों को ज़िला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के जरिए देश के वीर सैनिकों को भेजी जाएंगी, ताकि उन्हें भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर अपने देशवासियों का प्रेम और सम्मान महसूस हो।
इस राखी निर्माण का कार्य विद्यालय स्काउट गाइड प्रभारी सूरज सोनी के नेतृत्व में किया गया। विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने छात्राओं के इस सराहनीय कार्य की जमकर तारीफ की।



















