सक्ती - विधायक डॉ महंत ने क्षेत्र वासियो को दी कई विकास कार्यो की सौगात , अब लोगो को नही करनी होगी परेशानियों का सामना
सक्ती 26 जुलाई 2025 - नेता प्रतिपक्ष व सक्ती विधायक डॉ चरण दास महंत ने विधानसभा क्षेत्र के लोगो को कई विकास कार्यो की सौगात दी है। विधायक प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर डॉ महंत ने सक्ती ब्लाक के ग्राम पंचायत देवरी, खूंटादहरा, सिंघनसरा एवं पलाडी खुर्द में 5-5 लाख रुपए की लागत से मुक्तिधाम, सह प्रतीक्षालय निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की है।
इसी तरह डॉ महंत ने सक्ती शहर में गुरुद्वारा भवन को विधायक निधि से 05 लाख रुपये प्रदान की है, इस राशि से भवन का निर्माण होगा। दरअसल पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा स्थानीय विधायक से यह मांग की गई थी, जिस पर डॉ महंत ने यह स्वीकृति प्रदान की है।
इसी तरह बम्हनिडीह ब्लाक के ग्राम कुम्हारीखुर्द और बघौदा मुक्तिधाम सह प्रतिक्षालय निर्माण कार्य के लिए 05 लाख , झीका में जैतखांभ के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 06 लाख , कड़ारी में छतदार चबुतरा निर्माण कार्य मोहन केंवट घर के पास 2. 50 लाख , पेटफोरवा में छतदार चबुतरा निर्माण कार्य सिदारिन दाई के पास के लिए 2.50 लाख , लछनपुर में छतदार चबुतरा निर्माण कार्य वार्ड क्रं. 05 के कोचहिया भाठहा के डबरी तालाब में 02 नग 05 लाख , सोनियापाठ में छतदार चबुतरा निर्माण कार्य दाई मंदिर के पास 2.50 रुपये स्वीकृत किये है।
उक्त जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह ने बताया कि उपरोक्त राशि से गुरुद्वारा भवन बुधवारी बाजार में भवन का निर्माण होगा डॉ महंत द्वारा दी गई स्वीकृति से पूज्य सिंधी समाज के लोगो ने उनका आभार व्यक्त किया है। बता दे कि डॉ चरण दास महंत निरंतर अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दृण संकल्पित होकर कार्य करते हैं।



















