सक्ती - अवैध महुआ शराब के साथ फोहारा बाई , संतोषी बाई और मालती बाई गिरफ्तार , सभी गई जेल
सक्ती 20 जुलाई 2025 - सक्ती जिले की हसौद पुलिस ने अवैध महुआ शराब विक्रेताओ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 23 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
दरअसल हसौद थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम देवरघटा मे तीन अलग अलग जगह पर घर के सामने अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखकर ग्राहक का तलाश किया जा रहा है।
इस सूचना पर रेड कार्यवाही कर ग्राम देवरघटा में आरोपिया संतोषी बंजारे पति पीताम्बर बंजारे उम्र 45 साल निवासी देवरघटा थाना हसौद के कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब , फोहारा बाई पति डिहीराम सतनामी उम्र 59 साल निवासी देवरघटा थाना हसौद के कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब और मालती बंजारे पति डेरिहा बंजारे उम्र 59 साल निवासी देवरघटा थाना हसौद के कब्जे 08 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गया।
तीनो महिलाओं को गिरफ्तार कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।



















