सक्ती - गांजा तस्करी करते छोटू देवांगन का बेटा गुलाब देवांगन और उत्तम श्रीवास गिरफ्तार , 11 किलो गांजा जप्त


सक्ती 19 जुलाई 2025 - SP अंकिता शर्मा के मार्गदर्शन और दिशा निर्देश पर सक्ती पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गांजे की तस्करी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल सक्ती SDOP मनीष कुंवर को मुखबीर से सूचना मिली कि 01 स्कुटी में दो ब्यक्ति गांजा लेकर रायगढ से सक्ती की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर मसनिया चौक में घेराबंदी किया गया। कुछ देर बाद एक बिना नंबर का TVS जुपिटर स्कुटी में बैठे दो ब्यक्ति रायगढ तरफ से आते दिखाई दिये, जिन्हे रोककर नाम व पता पूछने पर अपना नाम गुलाब देंवांगन पिता लक्ष्मीनारायण उर्फ छोटु देवांगन उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 02 कसेरपारा सक्ती और उत्तम श्रीवास पिता टेनूराम श्रीवास उम्र 35 वर्ष निवासी मुकडेगा टांगर पारा थाना लैलुगा जिला रायगढ का होना बताया।
TVS जुपिटर स्कुटी के डिक्की को चेक करने पर 04 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ तथा एक पीला रंग के पन्नी में भरा हुआ तथा स्कुटी के पीछे बैठे उत्तम श्रीवास पिता टेनुराम श्रीवास के पास मे रखा हुआ एक सफेद रंग के बोरी में 05 पैकेट खाखी रंग के टेप से लिपटा हुआ तथा एक पीला रंग के पन्नी में भरा हुआ कुल 09 पैकेट तथा 2 पन्नी में भरा हुआ गांजा मिला। गांजा का तौल करने पर कुल 11 किलो गांजा कीमती 01 लाख 10 हजार का होना पाया गया।
दोनो आरोपियों का कृत्य धारा 20 B NDPS एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से कुल 11 किलो गांजा एक TVS जुपिटर स्कुटी , 02 मोबाईल कुल जुमला कीमती 230,000 रू को जप्त कर आरोपी गुलाब देंवांगन और उत्तम श्रीवास को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही सक्ती थाना प्रभारी निरीक्षक लखन पटेल , निरीक्षक अमित सिंह (सायबर सेल प्रभारी) के नेतृत्व में ASI राजेश यादव, ASI मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आरक्षक जोगेश राठौर, बृजमोहन नेताम व सायबर टीम से आरक्षक अलेक्सयुस मिंज, गोपाल साहू, जितेंद्र कंवर, पवन साण्डे, कमलेश लहरे, कमल किशोर सिदार का महत्वपूर्ण भूमिका रही।