सक्ती से दुःखद खबर - पं. देवेन्द्र अग्निहोत्री की पूज्य माता जी का निधन , पूरे क्षेत्र में शोक की लहर
सक्ती 17 जुलाई 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के ग्राम पंचायत जाजंग से एक बड़ी दुःखद खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा जिले के कद्दावर कांग्रेस नेता व पूर्व मंडी अध्यक्ष पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री की पुज्यनीय माता जी श्रीमती केशर बाई अग्निहोत्री जी का स्वर्गवास आज दिनांक 17 जुलाई 2025 दिन गुरुवार शाम 04:30 बजे हो गया है।
श्रीमती केशर बाई अग्निहोत्री की अंतिम यात्रा कल दिनांक 18/07/2025 शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे गृह ग्राम जाजंग के पैतृक निवास से निकलेगी और ग्राम जाजंग के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीमति केसरबाई अग्निहोत्री अपने पीछे 3 पुत्र एवं 2 पुत्रियों सहित पूरे परिवार को रोता बिखलता छोड़ गई है।
श्रीमती केशर बाई अग्निहोत्री के निधन पर क्षेत्र के सभी कांग्रेसजन , समाजसेवी संगठन , ब्यापारी संगठन सहित हर वर्ग के नागरिकों ने शोक ब्यक्त करते हुए उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है।



















