जांजगीर चाम्पा - 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी बालमुकुंद राठौर गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही


जांजगीर चाम्पा 17 जुलाई 2025 - जांजगीर चाम्पा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पटवारी बालमुकुंद राठौर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई ग्राम हल्का नंबर 19, धाराशिव पुटपुरा में की गई, जहां आरोपी पटवारी पदस्थ था।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीण सतेन्द्र कुमार राठौर से पटवारी बालमुकुंद राठौर ने 20 हजार रुपये की रिश्वत जमीन दुरुस्ती और बटांकन के कार्य के एवज में मांगी थी। परेशान होकर पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए ACB ने जाल बिछाया और गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पटवारी बालमुकुंद राठौर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB ने आरोपी पटवारी बालमुकुंद राठौर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की पूछताछ और जांच प्रक्रिया जारी है।