छत्तीसगढ़ - सटोरियो को बैंक एकाउंट किराए पर देने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार , सभी आरोपी इस जिले के
सरगुजा , 17-07-2025 3:01:36 PM
अंबिकापुर 17 जुलाई 2025 - गांधीनगर पुलिस ने म्यूल अकाउंट के जरिए सट्टेबाजों को बैंक खाता और सिम कार्ड बेचने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों ने महज 30 हजार रुपए के लालच में अपने बैंक खाते और मोबाइल सिम सटोरियों को सौंप दिए थे, जिनका उपयोग कर 7 लाख रुपए से अधिक की संदिग्ध ट्रांजैक्शन की गई है।
थाना प्रभारी के अनुसार, सभी आरोपी अंबिकापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। इन लोगों ने पैसों के लालच में आकर अपने नाम से बैंक खाता और सिम कार्ड उपलब्ध कराए, जिनका दुरुपयोग ऑनलाइन सट्टेबाजी और साइबर अपराधों में किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर चारों को हिरासत में ले लिया है।


















