सक्ती से बड़ी खबर - सोंठी रेल समपार पर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर युवक की मौत , लाश के उड़े चिथड़े
सक्ती , 16-07-2025 8:50:45 PM
सक्ती 16 जलाई 2025 - इस वक्त जिला मुख्यालय सक्ती से एक बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है यँहा एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर अज्ञात ब्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा इतना भयावह था कि लाश के चिथड़े उड़ गए। हादसा सक्ती के सोंठी रेल समपार की है।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार की शाम लगभग 04.30 बजे एक अज्ञात ब्यक्ति सोंठी के बंद रेल फाटक को पार कर रहा था इसी दौरान अन्य पटरी पर मालगाड़ी आने से उक्त ब्यक्ति मेन रेल लाइन पर खड़ा हो गया ठीक इसी दौरान मेन रेल लाईन पर बिलासपुर की तरफ से लगभग 120 kmph की रफ्तार से दरभंगा एक्सप्रेस आ गई और रेल पटरी पर खड़े युवक के चिथड़े उड़ाते चली गई।
हादसे की खबर GRP थाने को दे दी गई है। हादसे में लाश इतना विभत्स हो गया है कि उसे पहचान पाना मुश्किल है। GRP के आने के बाद ही मृतक की पहचान होने की संभावना है।



















