सक्ती - पंच तत्व में विलीन हुए ठाकुर साहब , सैकड़ों लोगों ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई


सक्ती 16 जून 2025 - मालखरौदा राज परिवार के सदस्य व बीरभांठा के पूर्व सरपंच मोहन चन्द्रप्रताप सिंह ठाकुर " ठाकुर साहब" पंच तत्व में विलीन हो गए। मोहन ठाकुर के लघु भ्राता अरविंद सिंह और पुत्री श्रद्धा सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी।
मोहन ठाकुर की अंतिम यात्रा उनके निवास स्थान से निकल कर स्थानीय मुक्तिधाम पंहूची जँहा सैकड़ो लोगो ने अपने चहेते ठाकुर साहब को नम आँखों से अंतिम विदाई दी।
बता दे कि शुक्रवार की सुबह मोहन ठाकुर अचानक तबियत खराब हुई जिसके बाद उसे इलाज के लिए बिलासपुर के प्रथम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जँहा डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया है। प्रथम हॉस्पिटल में मोहन ठाकुर की ब्रेन सर्जरी की गई लेकिन दो दिनों तक हालात में सुधार नही होने पर उन्हें एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया जँहा डॉक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया।
मोहन ठाकुर का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग द्वारा बुधवार को उनके गृहग्राम बीरभांठा जँहा अंतिम दर्शन के बाद स्थानीय मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मोहन ठाकुर अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चो सहित भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए है।
मोहन ठाकुर cgwebnews.in के मुखिया अनिल तंबोली के बड़े भाई से बढ़ कर थे। पूरा मित्र मंडली और उनके शुभचिंतक प्रार्थना कर रहे है दुःख की इस घड़ी में भगवान शोक संतप्त परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान कर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करे.. ॐ शांति.. ॐ शांति.. ॐ शांति..।