सक्ती थाना प्रभारी SI अनवर अली का तबादला , अब यह होंगे सक्ती के नए थानेदार
सक्ती , 15-07-2025 6:47:40 PM
सक्ती 15 जुलाई 2025 - SP अंकिता शर्मा ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से विभाग में छोटी सर्जरी करते हुए दो थानों के प्रभारी बदल दिए है। SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक सक्ती थाना प्रभारी SI अनवर अली को अब मालखरौदा थाने की जिम्मेदारी दी गई है वही मालखरौदा थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल को सक्ती कोतवाली का नया थानेदार बनाया गया है।
यह आदेश सोमवार दोपहर जारी किया गया था इसलिए दोनो थाना प्रभारियों ने अपने-अपने प्रभार ग्रहण कर लिए है।
बता दे कि निरीक्षक लखन लाल पटेल पूर्व में बाराद्वार थाना प्रभारी थे जिनका कुछ दिन पहले ही मालखरौदा थाना ट्रांसफर हुआ था मालखरौदा में महज हफ्ते भर रहने के बाद एक बार फिर उनका तबादला सक्ती किया गया है।



















