बुधवार से 08 दिनों तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश , इस वजह से लिया गया फैसला
मुजफ्फरनगर 15 जुलाई 2025 - सावन का महीना शुरू होने के साथ ही शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर सड़कों भी कांवड़ियों की भीड़ देखने को मिल रही है। ऐसे में शहर की ट्रैफिक व्यवस्था से लेकर अन्य व्यवस्थाएं चरमराई हुई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने सभी स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थाओं को 8 दिनों तक बंद रखने का आदेश जारी किया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुजफ्फरनगर में 16 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक सभी बोर्ड के स्कूल जिले में बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग के साथ डिग्री कॉलेज भी इस दौरान बंद रहेंगे। डीएम उमेश मिश्रा ने यह अवकाश कांवड़ में रास्ते बंद होने की समस्या से आवाजाही बाधित होने व कांवड़ियों की सुविधा के लिए किया गया है। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया की डीएम ने 16 जुलाई से 23 जुलाई तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए है।



















