छत्तीसगढ़ - दो बच्चो की माँ प्रेमी से हुई प्रेग्नेंट , पति को उतारा मौत के घाट , लेकिन बारिश ने खोल दी पोल
कोंडागांव 15 जुलाई 2025 - दो बच्चों की मां का Extra Marital Affair और फिर ब्वॉय फ्रेंड से प्रेग्नेंट होने के बाद, पति की हत्या करना और लाश को ठिकाने लगाने का मामला सामने आया है. लेकिन बारिश ने इस प्रेमी जोड़े की करतूतों के सारे राज खोल दिया है और इस पूरे अंधे कत्ल का खुलासा कोंडागांव SP अक्षय कुमार और ASP कौशलेंद्र देव पटेल की टीम ने किया है।
पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने बताया कि 30 जून को ग्राम मगेदा के जंगल में एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था. प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का पाया गया, जिसके बाद केस दर्ज कर एक विशेष जांच टीम गठित की गई. पुलिस को मृतक की पैंट से दवाई की एक पर्ची मिली थी. इस पर्ची से पता चला कि धर्मवीर इलाज के लिए 27 जून को तमिलनाडु के एक अस्पताल गया था. वे मूलतः नगरी, जिला धमतरी का निवासी था।
अस्पताल के रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि 27 जून को उसे उसका मित्र विदेश मरकाम इलाज के बहाने अस्पताल से ले गया था। वह उसे नगरी की बजाय ओडिशा के रायघर ले गया। वहां से क्रिकेट बैट और पेट्रोल खरीदा। फिर जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने धर्मवीर की पहचान छिपाने के लिए शव को जलाने की कोशिश की, लेकिन बारिश के कारण शव पूरी तरह नहीं जल सका।
पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम और प्लानिंग करने वाले रवनीना नागरची (मृतक की पत्नी) और इसके ब्वॉफ्रेंड विदेश मरकाम को गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियां 2.5 माह की गर्भवती है और ये प्रेग्नेंसी उसे उसके ब्वॉयफ्रेंड से थी. उसके पति से उसके दो बच्चे है, जिसमें 5 साल की बेटी और 2.5 साल का बेटा शामिल है। अब पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।



















