सक्ती - खेत मे लगे अवैध विद्युत कनेक्शन की चपेट में आकर महिला की मौत , पुलिस जांच में जुटी
सक्ती 13 जुलाई 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के डभरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यहाँ ग्राम चारभांठा सकराली में शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि एक दुखद हादसा हुआ। एक महिला खेत की ओर जा रही थी, तभी वह खेत में बिछे बिजली तार की चपेट में आ गई और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, तार अवैध रूप से बिछाया गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी मिलते ही डभरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए डभरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अवैध बिजली कनेक्शन की पड़ताल कर रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध बिजली कनेक्शन और खुले तारों की समस्या लंबे समय से है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध कनेक्शनों और खुले तारों पर तुरंत कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।



















