छत्तीसगढ़ - ऑनलाइन सट्टे के बड़े रैकेट का पर्दाफाश , पूरे सेटअप के साथ 06 सटोरिये गिरफ्तार


राजनांदगांव 11 जुलाई 2025 - ऑनलाइन सट्टा के दो पैनल को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है। शिवा बुक ऑनलाइन सट्टा ऐप (Shiva Book App) के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। छुईखदान पुलिस और साइबर की टीम ने नागपुर में दबिश देकर किराए के फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा खेला रहे 06 युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी संख्या में लैपटाप, मोबाइल, बैंक पास बुक, एटीएम और नकद दो लाख 78 हजार 727 रुपये बरामद किया है। इसके अलावा ऐप में करीब 20 करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन हुआ है। मामले में और भी गिरफ्तार हो सकती है।
दरअसल छुईखदान पुलिस को सूचना मिली कि शिवा बुक नामक ऑनलाइन ऐप के जरिए आनलाइन सट्टा संचालित किया जा रहा है। जांच में पता चला कि ऐप का संचालन दुर्ग जिले के अंडा से किया जा रहा है। तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर स्थित एक फ्लैट में छापा मारा, जहां डोंगरगढ़ पलांदुर निवासी 21 वर्षीय क्षेत्रपाल पटेल, जशपुर बगीचा निवासी 24 वर्षीय निकुंज पन्ना, 22 वर्षीय समीर बड़ा, दुर्ग सुपेला चिंगरी पारा निवासी 34 वर्षीय धनंजय सिंह, सुपेला शंकर निवासी निवासी 33 वर्षीय चंद्रशेखर अहिरवार और 21 वर्षीय डूमेश श्रीवास मोबाइल और लैपटॉप के जरिए ऑनलाइन सट्टा संचालन कर रहे थे।
आरोपितों के पास से 25 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, 26 ATM कार्ड, 18 विभिन्न बैंकों का बैंक पास बुक, 14 नग चेक बुक, चार नग वाईफाई राउटर, आठ आधार कार्ड, एक पासपोर्ट, 11 सिम कार्ड, चार हिसाब किताब का रजिस्टर जब्त किया गया है।
आरोपितों के कब्जे से 20 करोड़ से अधिक का बैंक ट्रांजेक्शन का रिकार्ड पाया गया है। सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।