सक्ती - 36 घंटे के बाद बरामद हुआ उफनते नाले में बहे सुखचंद का शव , गांव में छाया मातम
सक्ती 09 जुलाई 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा नाले में बहे युवक का शव 36 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद बरामद कर लिया गया है। बता दे कि 07 जुलाई की रात ग्राम अंडा में उफनते नाले को पार करने के दौरान सुखचंद वारम (41) पानी के तेज बहाव में बह गया था। जिसके बाद से उसकी लगातार तालाश की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि ग्राम अंडा निवासी सुखचंद वारम (41 साल) शादी में गया था, वह 07 जुलाई की रात में लौट रहा था रास्ते मे पड़ने वाले एक नाले को पार करते वक्त तेज बहाव में बह गए। साथियों ने तुरंत मदद के लिए लोगों को बुलाया लेकिन सुखचंद का पता नही चला।
सूचना मिलते ही SDM, तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बचाव कार्य शुरू किया गया लेकिन सुखचंद वारम का पता नही चला। 08 जुलाई को SDRF की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। पहले दिन कोई सफलता नहीं मिली। लगातार तलाश के बाद आज 09 जुलाई को घटना के 36 घंटे बाद सुखचंद का शव बरामद कर लिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।



















