सक्ती - SP अंकिता शर्मा ने बदले इन दो थाने के प्रभारी , एक आरक्षक को किया लाईन अटैच
सक्ती , 09-07-2025 7:08:51 PM
सक्ती 09 जुलाई 2025 - सक्ती जिले की SP अंकिता शर्मा ने पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के उद्देश्य से दो थाने के प्रभारियों के थाने बदले है वही एक आरक्षक को थाने से लाईन अटैच किया है।
बुधवार देर शाम SP कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक बाराद्वार थाना प्रभारी लखन लाल पटेल को बाराद्वार से हटा कर मालखरौदा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वही मालखरौदा थाना प्रभारी निरीक्षक ( प्रमोटेड DSP) सतरूपा ताराम को मालखरौदा थाने से हटा कर बाराद्वार थाने का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया है।
इसी तरह बाराद्वार थाने में पदस्थ आरक्षक क्रमांक 321 अजय बंजारे को बाराद्वार थाने से पुलिस लाईन भेजा गया है।



















