सक्ती - रिश्वत मांगने वाला प्रधान आरक्षक मनीष राजपूत सस्पेंड , SP अंकिता शर्मा ने जारी किया आदेश
सक्ती 09 जुलाई 2025 - सक्ती की तेजतर्रार SP अंकिता शर्मा ने एक बार फिर सख्त कार्यवाही करते हुए रिश्वत की मांग करने वाले प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित प्रधान आरक्षक का नाम मनीष राजपूत है जो बाराद्वार थाने में पदस्थ था।
दरअसल SP अंकिता शर्मा की शिकायत मिली थी कि बाराद्वार थाने मे पदस्थ प्रधान आरक्षक क्रमांक 299 मनीष राजपूत द्वारा ग्राम हरदी मे अवैध शराब कार्यवाही के दौरान नाबालिग लड़के को छोड़ने के एवज मे रूपये की मांग की गई है।
इस संबंध मे लिखित शिकायत प्राप्त होने पर प्रथम दृष्टया प्रधान आरक्षक 299 मनीष राजपूत का यह कृत्य विभागीय गरिमा के प्रतिकूल आचरण प्रदर्शित करना पाये जाने एवं अनुशासनिक कार्यवाही अपेक्षित होने पर आज दिनांक 09 जुलाई 2025 की अपरान्ह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सम्बद्ध किया जाता है। निलंबन अवधि में उक्त प्रधान आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।



















