सक्ती - नाला पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में बहा युवक , पिछले कई घंटों से तलाश जारी
सक्ती , 08-07-2025 9:53:01 PM
सक्ती 08 जुलाई 2025 - इस वक्त सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा उफनते नाले को पार करने के दौरान एक युवक पानी के तेज बहाव में बह गया है। फिलहाल पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी युवक का पता नही चल पाया है। पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम अंडा का बताया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक युवक का पता नही चल पाया है फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बता दे कि सक्ती क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है जिसके चलते सभी नदी नाले उफान पर है।प्रसासन की समझाइश और चेतावनी के बाद भी लोग उफनते नदी नालों को पार करने से बाज नही आते है जिसकी वजह से अक्सर इस तरह की घटना सामने आते रहती है।



















