सक्ती - सटोरिया सुदामा नाऊ को नही है थाना प्रभारी अनवर अली का खौफ , लगातार दे रहा है पुलिस चैलेंज
सक्ती 06 जुलाई 2025 - आम तौर पर देखा जाता है कि किसी भी नए थानेदार की पोस्टिंग होने के कुछ दिनों तक काले धंधे करने वाले लोग मौके के नजाकत को देखकर अंडरग्राउंड हो जाते है। लेकिन सक्ती में नए थाना प्रभारी SI अनवर अली की पोस्टिंग होने के बाद भी सटोरिया सुदामा नाऊ पुलिस के नाक के नीचे लगातार अपने वार्ड क्रमांक 05 के कॉलेज के पीछे बने दो मंजिला इमारत में खुलेआम वर्ली , कल्याण , मुंबई और श्रीदेवी जैसे अंक सट्टे पर दांव लगवा रहा है।
सट्टा बाजार का खबरी ब्रम्हानंद की माने तो अब यह सटोरिया सुदामा नाउ चिल्हर सट्टा लिखना छोड़ कर मोटे आसामी के घर और दुकान में जा कर सट्टा पट्टी ले रहा है और इस काम मे उसका भाई भी सहयोग कर रहा है।
ब्रम्हानंद का कहना है कि पूर्व TI के रहते सुदामा नाउ के घर पर पुलिस की रेड पड़ी थी लेकिन सुदामा नाउ फरार होने में कामयाब हो गया जिसके बाद पुलिस ने भी सटोरिया सुदामा नाउ पर ध्यान देना छोड़ दिया जिसका फायदा उठा कर सुदामा नाउ 10 प्रतिशत कमिसन लेकर प्रतिदिन 02 से 03 लाख तक कि सट्टा पट्टी लिख रहा है। इस हिसाब से वह रोज का 20 से 30 हजार की अवैध कमाई कर रहा है।
सटोरिया सुदामा नाउ के चलते युवा पीढ़ी सट्टे के दलदल में फंस कर बर्बाद हो रहे है ऐसे में अब वार्ड वासियो ने सक्ती के नव पदस्थ थानेदार से अपील की है कि वे जिस तरह अवैध चखना सेंटरों में ताबड़तोड़ कार्यवाही की है उसी तरह सटोरिया सुदामा नाउ पर भी कार्यवाही कर उसके इस काले कारोबार को बंद करा कर लोगो को सट्टे के लत से बर्बाद होने से बचाये।



















