सक्ती में शुरू हुई पुलिस की विश्वास यात्रा जहाँ गाँव तहाँ थाना , SI अनवर अली ने ग्रामीणों से सीधे किया संवाद
सक्ती 06 जुलाई 2025 - SP अंकिता शर्मा के द्वारा “विश्वास यात्रा जहाँ गाँव, तहाँ थाना” जनसंपर्क अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसके पालन में ASP हरीश यादव एवं SDOP सक्ती मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में सक्ती थाना प्रभारी अनवर अली , प्रधान आरक्षक जीत जाटवर , आरक्षक दीपक बंजारे एवं अन्य थाना स्टाफ के द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2025 को ग्राम अमलीडीह, रतनपाली, अमलीटिकरा, गढगोढी,एवं ग्राम रगजा में “विश्वास यात्रा जहाँ गाँव, तहाँ थाना” नामक एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
विश्वास यात्रा जहाँ गाँव, तहाँ थाना” अभियान के तहत ग्रामीणों से सीधे संवाद स्थापित कर पुलिस एवं जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को सुदृढ़ करना, तथा महिला एवं बच्चों को नैतिक शिक्षा, नशामुक्ति, जुआ सट्टा , अवैध शराब एवं सायबर अपराध एवं यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दिया गया है।
इस अभियान के माध्यम से लोगो के मध्य पुलिसिंग को अधिक संवेदनशील, उत्तरदायी एवं जनकेंद्रित बनाने के अपने प्रयासों को और सशक्त बनाने की दिशा में अग्रसर किया गया है।



















