सक्ती - SI अनवर अली ने अवैध चखना सेंटरों पर की ताबड़तोड़ कार्यवाही , 05 लोग गिरफ्तार
सक्ती 03 जुलाई 2025 - सक्ती के बुधवारी बाजार के पास संचालित सरकारी शराब दुकान के सामने कुकुरमुत्ते की तरह खुले अवैध चखना सेंटर में खुलेआम शराब पिलाने की शिकायत मिलने पर गुरुवार देर शाम सक्ती थाना प्रभारी SI अनवर अली ने पूरी टीम के साथ दबिस दी। पुलिस को आते देख कुछ चखना सेंटर के संचालक अपने अपने ठेले और खोमचे को छोड़कर फरार हो गए वही 05 लोगो को गिरफ्तार किया गया है जिन पर आबकारी एक्ट के संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है।
मौके पर cgwebnews.in से बात करते हुए थाना प्रभारी SI अनवर अली ने स्पष्ट किया कि किसी भी कीमत में अवैध कारोबारियों और अपराधियों को बख्शा नही जाएगा। SI अनवर अली ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि बुधवारी बाजार के पास संचालित शराब दुकान के पास अवैध रूप से शराब पिलाने का कार्य किया जा रहा है जिस पर आज कार्यवाही की गई और भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
बता दे कि जब से SI अनवर अली ने सक्ती थाने की कमान संभाली है तब से अवैध कारोबारियों और अपराधियों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इस ताबड़तोड़ कार्यवाही से असामाजिक तत्वों में हड़कंप का माहौल है।



















