सक्ती - पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल दिखाई ऐसी संवेदनशीलता की विरोधी भी कर रहे है तारीफ
सक्ती 30 जून 2025 - सक्ती नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल की एक बार फिर संवेदनशीलता देखने को मिली है। इस बार पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने ऐसा कुछ किया कि घोर विरोधी भी उनकी तारीफ करने से नही चूक रहे है।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि अभिभावकों ने पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल से मुलाकात कर बताया कि कसेरपारा में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल में कॉमर्स विषय के शिक्षक की पदस्थापना नही होने के कारण कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्रों का एडमिशन रोक दिया गया है।
इस बात की जानकारी मिलने पर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने तत्काल विद्यालय प्राचार्य गबेल जी से बात की। स्कूल के प्राचार्य ने पालिकाध्यक्ष को बताया कि शासन की ओर से कॉमर्स विषय के लिए कोई शिक्षक नियुक्त नहीं किया गया है। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने निजी खर्च पर शिक्षक दीपक को तत्काल नियुक्त कर स्कूल में एडमिशन प्रक्रिया फिर से शुरू करवाई।
पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के संवेदनशीलता और तत्परता की लोग खूब तारीफ करते हुए इस नेक पहल पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कर रहे है।



















