छत्तीसगढ़ - SSP ने जिले में मचाया हड़कंप , एक साथ किया 171 पुलिसकर्मियों का तबादला
जशपुर , 30-06-2025 6:58:05 PM
जशपुर 30 जून 2025 - लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है। जशपुर SSP शशि मोहन सिंह ने पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी करते हुए 171 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया है
इनमें 29 प्रधान आरक्षक और 142 आरक्षक शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है। कई प्रधान आरक्षक और आरक्षक सालों से एक ही थाने या चौकी में पदस्थ थे, जिससे न केवल कार्यक्षमता प्रभावित हो रही थी, बल्कि व्यवस्था में पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी सवाल उठने लगे थे।



















