सक्ती - SI अनवर अली ने जुए के अड्डे पर मारा छापा , जुआ खेलते इतने जुआरी रंगेहाथ गिरफ्तार


सक्ती 30 जून 2025 - पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ASP हरीश यादव एवं सक्ती SDOP मनीष कुंवर के द्वारा क्षेत्र में हो रहे अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्यवाही के रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिये गये थे जिसके परिपालन में थाना सक्ती प्रभारी अनवर अली को मुखबीर से सूचना मिली कि हरेठी के प्राथमिक स्कूल के चबूतरा में कुछ जुआरी के 52 पत्ती से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है।
इस सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के हमराह में एव ASI रामकुमार रात्रे व आरक्षक क्रमांक 296 और 108 के साथ ग्राम हरेठी के प्राथमिक स्कूल के चबूतरा के पास रेड कार्यवाही किया गया। पुलिस को आते देखकर कुछ जुआरी भाग गये, मौके से दुर्गेश कुमार साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 42 वर्ष निवासी पोरथा , भेसज साहू पिता बुधराम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी पोरथा , प्रभुदेव पटेल पिता देवप्रसाद पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी हरेठी , नरेश कुमार बरेठ पिता चैथराम बरेठ उम्र 30 वर्ष निवासी हरेठी को गिरफ्तार किया गया।
चारो जुआरियो के पास से कुल जुमला रूपये 4260 रूपये, 52 पत्ती तास, बोरा फटटी. मोमबत्ती को जप्त कर जुआरियो के खिलाफ धारा 03(2) छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनवर अली के नेतृत्व एवं हमराह मे ASI राम कुमार रात्रे , प्रधान आरक्षक शब्बीर मेमन , आरक्षक ब्रजसेन लहरे , प्रमोद खाखा का विशेष योगदान रहा।
