सक्ती में खूब फल फूल रहा है सटोरियो को बैंक एकांउट किराए पर देने का धंधा , ब्रम्हनन्द ने किया चौकाने वाला खुलासा


सक्ती 29 जून 2025 - सक्ती SDOP मनीष कुंवर ने म्युल एकाउंट धारकों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए सक्ती के सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू और ग्राम चरौदी निवासी निखिल कर्ष को गिरफ्तार कर उनकी असली जगह यानी कि जेल भेज दिया है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या सिर्फ सौरभ अग्रवाल उर्फ चीनू और निखिल कर्ष ही सायबर ठगों और सटोरियो को बैंक एकाउंट किराए पर दे रहे थे।
कई दिनों की मेहनत और पतासाजी के बाद ब्रम्हनन्द ने जो जानकारी निकाल कर लाई है उसे जानकर पुलिस सहित आम लोगो के भी होश उड़ जाएंगे। ब्रम्हनन्द को सक्ती के एक सटोरिया ने बताया कि सक्ती शहर में ऐसे कई युवक है जो सटोरियो को बैंक एकाउंट किराए पर देने का काम कर रहे है इसके लिए युवक खुद सटोरियो से सम्पर्क करते है और 10 प्रतिशत की कमिसन पर बैंक एकाउंट उपलब्ध करा देते है।
दो दिन जेल में रहने के बाद जमानत पर बाहर आये एक सटोरिया ने ब्रम्हानंद को यह भी बताया कि सिंगल सीट वाली ढाई लाख की महंगी बाईक में घूमने वाला 25 से 27 साल के सक्ती का एक युवा उसके पास आया और 10 प्रतिशत कमिसन पर बैंक एकाउंट किराए पर देने की पेशकश की थी लेकिन उसने बैंक एकाउंट लेने से इंकार कर दिया।
जिसके बाद यह युवा यह कहकर चला गया कि कभी भी सट्टे के लेनदेन के लिए बैंक एकाउंट की जरूरत हो तो उससे संपर्क करे। ब्रम्हनन्द को यह भी पता चला है कि हटरी के पास रहने वाला मात्र 18 साल का नाबालिग भी सटोरियो को कमिसन पर बैंक एकाउंट उपलब्ध कराने का काम कर रहा है। और इस IPL में दो सटोरियो को बैंक एकाउंट उपलब्ध कराया है।