मायानगरी से दुःखद खबर - कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का निधन , महज 42 साल की उम्र में हुई मौत
मुंबई 28 जून 2025 - एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सन्नाटा पसरा है. 'कांटा लगा गर्ल' और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं. 42 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से एक्ट्रेस का निधन हो गया है. शेफाली की अचानक मौत से उनका परिवार टूट गया है, पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सिनेमा जगत के सितारे भी एक्ट्रेस की मौत से निशब्द हैं. फैंस और सेलेब्स सभी की आंखें नम और दिल भारी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसके बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए थे. लेकिन अस्पताल पहुंचने तक शेफाली का निधन हो चुका था. डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।
जानकारी के मुतबाकि, बीती रात करीब 12:30 बजे शेफाली का शव अंधेरी में स्थित कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. कूपर अस्पताल की एएमओ (Assistant Medical Officer) ने कहा की शेफाली का शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत किस वजह से हुई है, इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।
कूपर अस्पताल में शेफाली जरीवाला का पोस्टमार्टम चल रहा है. इसी बीच एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी फिर से हॉस्पिटल पहुंचे हैं. वो काफी उदास नजर आए. पराग हाथ जोड़कर मीडिया से कुछ अपील करते भी दिखे।


















