सक्ती - राजा धर्मेन्द्र सिंह को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत , कल होंगे सेंट्रल जेल से रिहा
सक्ती 27 जून 2025 - इस वक़्त छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा हाईकोर्ट ने राजा धर्मेन्द्र सिंह को बड़ी राहत देते हुए उनकी जमानत याचिका स्वीकार कर ली है। हाईकोर्ट के सिंगल बैंच ने सुनवाई के बाद शुक्रवार को जमानत दी है अब शनिवार 28 जून को राजा धर्मेन्द्र सिंह की बिलासपुर सेंट्रल जेल से रिहाई होगी।
बता दे कि सक्ती के फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने 21 मई 2025 को 2022 में हुए दुष्कर्म के मामले में राजा धर्मेंद्र सिंह को दोषी करार देते हुए 12 साल सश्रम कैद की सजा सुनाई थी. राजा धर्मेंद्र सिंह पर आरोप था कि उन्होंने राजपरिवार के ही एक महिला के साथ जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था।
पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ और फास्ट-ट्रैक कोर्ट में इसकी सुनवाई हुई. इस मामले में 3 साल तक चली सुनवाई के बाद कोर्ट ने दुष्कर्म के आरोप में राजा धर्मेन्द्र सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत 7 साल की सजा और धारा 450 के तहत जबरन घर में घुसपैठ करने के लिए 5 वर्ष की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही उन पर 15 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था।



















