छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक सवारो ने ट्रक को मारी टक्कर , हादसे में दो युवकों की मौत


महासमुंद 27 जून 2025 - नेशनल हाइवे 53 पर तेज रफ्तार बाइक चलती ट्रक के पीछे जा भिड़ी. दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि स्पोर्ट बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र के शेरे पंजाब होटल के पास हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 10 बजे तुमगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 53 पर शेरे पंजाब ढाबा के पास दो दोस्तों की बाइक गाय को बचाने के चक्कर में चलती ट्रक में पीछे से टकरा गई. हादसे में आरंग के पटेल चौक निवासी अनुराग पटेल पिता स्व.विजय पटेल (उम्र 19 वर्ष) और शीतला पारा निवासी युगल निषाद पिता नंदू निषाद (उम्र 20 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ड्राइवर ट्रक को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि अनुराग पटेल तुमगांव क्षेत्र के एक ढाबे में काम करता था. युगल निषाद अपनी R15 बाइक पर अनुराग को आरंग से ढाबा छोड़ने के लिए निकला था. लेकिन वह हादसे का शिकार हो गए. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों के शवों को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।